लखनऊ, दिसम्बर 8 -- आरटीओ कार्यालय में सोमवार को सर्वर फेल होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए आए लोग परेशान हुए। घंटों इंतजार के बाद भी जब सर्वर नहीं चला तो उन्हें बिना काम कराए ही लौटना पड़ा। आए दिन सर्वर फेल होने की समस्या को एनआईसी और परिवहन विभाग के अफसर दूर नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार की सुबह जब लोग डीएल बनवाने सहित अन्य कार्यों को करवाने के लिए पहुंचे तो पता चला कि सारथी सर्वर डाउन है, जिसके कारण काम नहीं हो रहा है। लोग सर्वर ठीक होने के इंतजार में वहीं डट गए, जिसके कारण सारथी काउंटर पर लंबी लाइन लग गईं। शाम पांच बजे तक सर्वर शुरू न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को घंटों बर्बाद करने के बाद बिना काम कराए ही लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...