लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ। सारथी सर्वर डाउन रहने के कारण सोमवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवदेक दिन भर आरटीओ कार्यालय में भटकते रहे। सोमवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे। काउंटर पर गए तो पता चला कि सर्वर डाउन है। कुछ देर में सही हो जाने का आश्वासन मिला। इस बीच डीएल बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती गई। दोपहर तक सर्वर नहीं चलने से कई आवेदक लौट भी गए। दूर-दराज से कई लोग शाम तक सर्वर सही होने के इंतजार में वहां डटे रहे, लेकिन सर्वर सही न होने से उन्हें निराश होना पड़ा। शंकुतला विवि के पास से आए नितिन कुमार ने बताया कि आज उनका डीएल बनना था। लिहाजा, सुबह ही आ गए ताकि समय से बन जाए। लेकिन, सर्वर डाउन होने के कारण निराश होना पड़ा। बताया जाता है कि दिन भर में 250 से अधिक लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्...