हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। सर्वर डाउन होने से सोमवार को डाकघर का कामकाज सवा घंटा ठप रहा। इस दौरान डाकघर में रजिस्ट्री और पार्सल बुकिंग आदि कार्य भी प्रभावित रहे। पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि दोपहर में 12 से डेढ़ बजे तक ऑल इंडिया लेवल पर दिक्कत आने के कारण सर्वर ठप हो गया। उन्होंने बताया कि सवा घंटे कार्य प्रभावित रहा। इसके बाद कार्य सुचारू हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...