प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर धनवर्षा की उम्मीद में तहसीलों में बैठे सहायक निबंधक कार्यालयों को जोरदार झटका लगा। 20 से 25 मिनट में एक रजिस्ट्री हुई और दिन में कई बार कंप्यूटर ठप हो गए। नौ सहायक निबंधक कार्यालयों में कुल 302 बैनामे हो सके, जिससे 365.16 लाख रुपये का राजस्व मिला। इस समस्या से लोग घंटों परेशान हुए। सदर तहसील की बात की जाए तो सहायक निबंधक प्रथम कार्यालय में कुल 44 बैनामे ही हो सके, जिससे 80 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। दीपावली, अक्षय तृतीया जैसे अवसरों को छोड़ दिया जाए तो यह आंकड़े आम दिनों से भी कम थे। सहायक निबंधक द्वितीय के कार्यालय में कुल 58 बैनामे हुए और 23 लाख रुपये का राजस्व मिला, करछना में 70 बैनामे और 58 लाख का राजस्व, सोरांव में 26 बैनामे और 22.15 लाख राजस्व, हंडिया में 20 बैनामे और 80 लाख का राजस्व, कोरांव में 2...