लखनऊ, दिसम्बर 10 -- लखनऊ। सारथी सर्वर के आए दिन डाउन रहने की समस्या से अब आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मुश्किल हो रहा है। यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। आवेदक घंटों इंतजार कर रहे हैं, अंत में मायूस होकर बिना लाइसेंस बनवाए लौट जा रहे हैं। बुधवार को भी सर्वर नहीं चलने से सैंकड़ों आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल में लर्निंग लाइसेंस में स्मार्टलॉक सॉफ्टवेयर की समस्या दूर नहीं हुई है। अब परमानेंट लाइसेंस बनाने वाला पोर्टल ही नहीं चल रहा है। फीस भरने के बाद आरटीओ पहुंच रहे आवेदकों की स्क्रूटनी के बाद फोटो वा साइन की प्रक्रिया के लिए पोर्टल काम नहीं कर रहा है। वहां से बताया जा रहा है कि सर्वर काम नहीं कर रहा। आरटीओ कार्यालय के अधिकारी कहते हैं कि सर्वर डाउन होने की समस्या से रोजाना एनआईसी को अवगत कराया जा रहा है, फिर ...