मेरठ, दिसम्बर 4 -- शासन स्तर से भुगतान लंबित होने के कारण नगर निगम के गृहकर विभाग के जीआईएस का सारा काम बुधवार को ठप हो गया। इस कारण हजारों बिल में संशोधन, शिकायतों का निस्तारण आदि लंबित हो गया। निगम अधिकारियों ने जब जांच-पड़ताल की तो बता चला कि सर्वर ही शासन से ठप हो गया है। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के स्तर से शासन को सूचना भेजी गई है। शासन स्तर से ही जीआईएस के आधार पर करीब पांच साल पूर्व मेरठ में गृहकर का सर्वे प्रारंभ किया गया था। सर्वे के आधार पर नए भवनों पर गृहकर निर्धारण और अन्य कार्रवाई होनी थी। करीब एक लाख से अधिक नये भवनों पर गृहकर लगाया गया। साथ ही पुराने भवनों का भी जीआईएस के आधार पर गृहकर का निर्धारण किया गया। नगर निगम की ओर से डेढ़ लाख से अधिक गृहकर के बिल जारी किये जा चुके हैं। अब उन पर आपत्तियां भी आने लगी हैं, पिछले 24 घंटे ...