सोनभद्र, अगस्त 12 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के अनपरा,रेनुसागर,बीना ,शक्तिनगर आदि डाकघरों में सेवाएं ठप पड़ी हुई है। रक्षाबंधन पर हजारों बहनों द्वारा भेजी गयी राखियां भाइयों तक नही पहुंचा पाने के बाद अब स्वतन्त्रा दिवस और कृष्णजन्माष्ठमी पर भी स्पीडपोस्ट,रजिस्ट्री,पार्सल से लेकर डाक वितरण तक का काम बंद पड़ा है। आम जनता रोज पोस्ट आफिस जाकर शिकायतें कर रही है लेकिन सुनने वाले सर्वर खराब होने को वजह बता अपना पल्ला झाड़ रहे है। कई पोस्टआफिस में तो रोज-रोज ग्राहकों से झगड़ों के कारण स्टाफ अवकाश तक लेने को मजबूर हो रहे है। अनपरा के पोस्टमास्टर एके सिंह का कहना है कि साफ्टवेयर अपग्रेडेशन को लेकर 31 जुलाई से ही डाक सेवाएं चार अगस्त तक बंद कर दी गयी थी। पांच को सेवाएं प्रारम्भ की गयी लेकिन बताया जा रहा है कि तीन सर्वरों का लोड एक सर्वर पर डालने ...