बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बीहट। सिमरियाधाम के सिद्धाश्रम में रविवार की शाम सर्वमंगला परिवार की बैठक में कई निर्णय लिये गये। स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सानिघ्य में हुई बैठक की अध्यक्षता सर्वमंगला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में 4 से 10 सितंबर के बीच होने वाले इन्द्र पूजन के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। वेद संस्कृत विद्यालय सह महाविद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद यादव को समिति के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर रवीन्द्र ब्रह्मचारी, नीलमणि, नवीन प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, सुशील चौधरी, राजीव कुमार, नृपेन्द्र सिंह, राधारमण सिंह, बबलू सिंह, श्याम झा, राम भारद्वाज, लक्ष्मण कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...