जौनपुर, सितम्बर 10 -- जौनपुर। सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि दहेज एक सामाजिक अभिशाप है। इस सामाजिक कुरीति से लड़ने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा। संस्था की मंशा सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोगों को सम्मान देना है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागी बनने के इच्छुक जोड़ों के माता-पिता और अभिभावक जिला मुख्यालय या तहसील स्तर के कार्यालयों में संपर्क करके पंजीकरण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...