मुंगेर, मार्च 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी की पुत्र वधु मधु कुमारी की ओर से बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सर्वधर्म समभाव के तहत होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया। समारोह का उद्घाटन नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी, योगमाया दुर्गा स्थान के महंत डॉ. मनोहर दास, वलीपुर मस्जिद के इमाम कारी मो. फैयाज आलम रशीदी, श्रीगुरू सिंह सभा गुरूद्वारा के ग्रंथी सरदार अयोध्या सिंह, संत पॉल चर्च के कमल लाल शिडनी, आनंदमार्ग प्रचार संघ के सेक्टोरियल जनसंपर्क सचिव आचार्य अवनिन्दानंद अवधूत सहित अन्य सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म समभाव प्रार्थना से हुई, तथा शहर व विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की। वहीं शहर के 1251 समाजसेवियों, संगठन प्रतिनिधियो...