गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कैंपियरगंज में 10 फरवरी को सर्राफा कारोबारी से लूट करने वाले सात लुटेरों को गुरुवार को पुलिस ने दबोच लिया। इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है। आरोपियों के पास से कारोबारी से लूटे गए तीन लाख रुपये से अ​धिक के सोने व चांदी के गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैंपियरगंज कोइरीपुरवा करीमपुर टोला के संतोष मौर्या, श्यामलाल गौड़, संदीप साहनी, मुलायम साहनी और महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के जरलहवा उर्फ सुचितपुर बघौना टोला निवासी मंजीत निषाद, अमरनाथ विश्वकर्मा, बड़हरा लाला के आलोक पासवान के रूप में हुई। इसमे संतोष मौर्या और मंजीत निषाद गिरोह के सरगना हैं। आरोपियों पर यह पहला केस...