बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच। नगर कोतवाली के चौक बाजार के सराफा कारोबारी की दुकान पर शुक्रवार एक युवक पहुंचा। खुद को चौक के ही रफीक होटल का मालिक बताकर पहले चांदी का गिलास मांगा। सर्राफ ने नौकर के साथ गिलास भेज दिया। ठग ने पांच गिलास का आर्डर दिया। इसके बाद ठग ने एक ही प्रकार के पांच पायल का आर्डर दिया। विश्वास जमने के बाद 40 ग्राम वजनी सोने की नौ अंगूठी कर्मी के साथ होटल पर भेज दिया। ठग ने कर्मी को होटल पर बैठाकर अंगूठी पत्नी को दिखाने के बहाने ले गया और फरार हो गया। सर्राफ ने तत्काल ठगी की शिकायत चौकी चौक में की। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। पुलिस तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...