फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- मोहम्मदाबाद । पखना चौकी से महज 80 मीटर दूर बाजार में स्थित एक सर्राफ दुकान और मेडिकल स्टोर की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया l इस वारदात से सुरक्षा को लेकर दुकानदार घबराए हुए हैं घटना को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की। पखना बाजार में चौकी से लगभग 80 मीटर दूर बेवर निवासी संजय सोनी की गोविंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है l 12 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे संजय दुकान बंद कर अपने घर चले गए l चोरों ने बीती रात लोहे के गाटर की मदद से दुकान का शटर तोड़ दिया तथा दुकान के अंदर रखी छोटी तिजोरी को उठाकर दुकान के पड़ोस में रखकर तिजोरी में रखे 70 हजार रुपया तथा लगभग 6 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए l चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई l कैमरे की फुटे...