बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। सर्राफ को लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। व्यापारियों और ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस को भी व्यापारियों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों घटना के विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन देने पर खोला। उघैती के खितौरा गांव में सर्राफ को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। उन्होंने लाखों के गहने बोरी में भरवा लिए थे और बाइक पर बैठकर भाग रहे थे। इस दौरान शोरशराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान तमाम व्यापारी भी घटना की सूचना मिलते ही पहुंच गई। सूचना पर उघैती थाना पुलिस मौके पर पहुंची...