शाहजहांपुर, मार्च 3 -- निगोही-संवाददाता। निगोही क्षेत्र में शनिवार देर रात डालमिया चीनी मिल के पास सर्राफा व्यापारी के बेटे आयुष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह शाहजहांपुर से दुकान का काम निपटाकर घर आ रहा था। उसकी बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली, लेकिन कीमती सामान से भरा बैग और मोबाइल गायब था। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। नगर पंचायत निगोही में जिन्द बाबा की मजार के पास रहने बाले सर्वेश सोनी सर्राफा व्यापारी हैं। उनके सचिन, आयुष, शिवम और कृष चार बेटे हैं। शनिवार को निगोही में बाजार बंद रहती है, इसलिए उनके दूसरे नंबर का 20 वर्षीय बेटा आयुष गिरवी-गांठ संबंधी काम के सिलसिले से शाहजहांपुर गया था। रात साढ़े आठ बजे वह शाहजहांपुर से निगोही के लिए निकला, लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंच सका। देर रात वह पुलिस को निगोही-शाहजहांपु...