मेरठ, सितम्बर 16 -- भावनपुर के स्याल गांव में सर्राफ की हत्या कर डकैती डालने वाले छठे आरोपी जैनुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से लूट का कुछ माल और तमंचा बरामद किया गया है। भावनपुर के स्याल गांव में बदमाशों ने सर्राफ तेजपाल के घर डकैती डाली थी। बदमाश तेजपाल के हाथ-पैर बांधकर और मुंह दबाकर भाग गए थे, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। 14 सितंबर को जानी, भावनपुर और परीक्षितगढ़ में तीन जगह पुलिस ने इसी मुकदमे के वांटेड आरोपियों से मुठभेड़ करते हुए पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की। भावनपुर में साहिल पुत्र नफीस और अलीशान को गिरफ्तार किया गया। परीक्षितगढ़ में अजीम पुत्र अब्दुल सलाम और सैफुल्ला को धर लिया। जानी में कैफ उर्फ नन्हे को पकड़ा था। भावनपुर पुलिस ने सोमवार को वांटेड आरोपी जैनूल निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है। एक एक्टिवा, ...