फतेहपुर, नवम्बर 14 -- खागा। नगर में रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित सर्राफ के मकान में बीते 22 अक्टूबर को हुई लाखों की चोरी का अब तक खाकी खुलासा नहीं कर सकी है। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित व परिजनों के बयान दर्ज करने के अलावा किसी करीबी पर शक की सुई को घुमाया था लेकिन इसके बाद से खास सफलता नहीं मिली। सर्राफ वीरेंद्र सोनी पुत्र विनय सोनी के घर में उस दौरान चोरी हुई जब वह परिवार समेत घर से बाहर थे। वापस लौटने पर घर से करीब तीस लाख रुपए के आभूषण व नकदी पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर चुके थे। पुलिस ने वारदात के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। सूत्र बताते हैं कि इस चोरी के खुलासे के लिए एसओजी भी लगाई गई। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस को अपनी जांच के दौरान यह साफ संकेत मिले थे कि चोरी के पीछे किसी करीबी का हाथ हो सकता है। तर्क दिया गया कि आल...