नोएडा, मई 23 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे में सर्राफ की दुकान से ग्राहक सोने के गहने लेकर भाग गया। वह गहने घर पर दिखाने के बहाने लेकर गया था। इसके बाद गायब हो गया। सर्राफ ने आरोपी की खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक राकेश वर्मा की बाजार में सर्राफ की दुकान है। करीब एक महीने पहले आरआर कॉलोनी निवासी उनका परिचित उमेश दुकान पर आया। उमेश ने राकेश को बताया कि उसके परिवार में शादी है। उसे सोने के कुछ गहने खरीदने हैं। उमेश सोने के कुछ गहने परिवार को दिखाने के बहाने ले गया। कई दिन बाद भी उमेश वापस नहीं आया तो सर्राफ उमेश के घर पहुंचा तो वह गायब मिला। राकेश ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...