बांदा, अप्रैल 12 -- बांदा। संवाददाता गिरवां में शनिवार की देर रात दुकान से घर लौट रहे सर्राफ को गोली मारकर बदमाशों ने पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात और नगदी लूट ली। वारदात के बाद दो बाइकों पर सवार चार लुटेरे तमंचे लहराते हुए मौके से भाग निकले। गोली लगने घायल सर्राफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। देर रात पुलिस के आला अफसर घायल से पूछताछ करने मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे। फरार लुटेरों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। गिरवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुही रहुसत निवासी सर्राफ पंकज सोनी उर्फ उमाशंकर की सोने चांदी की दुकान ग्राम बहेरी में है। शनिवार की देर रात पंकज अपने पिता के साथ दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। बाइक पर सवार पंकज के साथ उनके पिता भी थे। दोनों पिता-पुत्र बहेरी और बछेही गांव के बीच पहुंचे थे कि तभी दो बाइकों पर ...