प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- सांगीपुर। सांगीपुर थाना क्षेत्र के कमयनपुर निवासी दूधनाथ सोनी पुत्र शिव बालक सोनी ज्वैलरी का काम करते हैं। दूधनाथ मंगलवार शाम लगभग सात बजे फेरी लगाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में लालंगज के अमावां के पास बाग में मोपेड खड़ी करने के बाद गहनों से भरा बैग उसी में लटकाकर वह शौच के लिए चले गए। लौटने पर मोपेड में बैग न देखकर परेशान हो गए। पीड़ित के मुताबिक शौच के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसके लाखों रुपये के सोने-चांदी जेवर रखे बैग को चोरी कर लिया। सूचना पाकर लालगंज व सांगीपुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। हालांकि घटना स्थल लालंगज होने के कारण तहरीर लालंगज कोतवाली पुलिस को दी गई थी। लालंगज प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन...