हापुड़, दिसम्बर 29 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में आभूषण के बाकी पैसे लेने गए सर्राफ और उसके भाई के साथ महिला समेत चार लोगों व अज्ञात ने जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह पीड़ितों ने अपनी जान बचाई। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खारी कुआं निवासी सर्राफा व्यापारी सचिन वर्मा ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उनकी स्वर्ग आश्रम रोड पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। करीब छह माह पहले मनोज सिरोही व उनकी पत्नी उनकी दुकान पर आए थे और करीब सात लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर गए थे। पांच लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन दो लाख रुपये नहीं दिए। बार बार उनके घर जाकर पैसे...