पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर। संवाददाता व्यापारी से उधार में लिये रुपये वापस न दिए जाने के मामले में पुलिस ने अरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहल्ला दुबे निवासी राजीव नाथ अग्रवाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि ईदगाह चौराहे पर सर्राफे की दुकान हैं। वर्ष 2017-18 में गांव नगीपुर अखौला का सुनील कुमार पुत्र भोला नाथ ने शूकर फार्म खोलने व क्रय विक्रय करने की बात कही और मुनाफे का आश्वासन दिया तो 2 लाख रुपये नकद दिए। काम शुरू किए जाने पर 10 से 15 बार एक वर्ष में 30 से 40 रुपये लेकर 2 से 3 लाख रुपये मुनाफा दर्शाकर रुपये वापस भी किए। सुनील ने वर्ष 2019 में कोविड के समय शूकर की बिक्री बंद कर दी। काम फिर से करने के वायदे के साथ 5 लाख 5 लाख दो बार लिए 1 करोड़ 80 लाख फिर मांगे जो नहीं दिए गए। इस पर सुनील ने मुकदमे में फंसान...