मेरठ, मार्च 3 -- दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की टीम ने शनिवार देर शाम मेरठ के सर्राफा बाजार में दबिश दी। देहली गेट पुलिस को साथ लेकर दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में जनवरी 2024 में एक बड़ी चोरी अंजाम दी गई थी। चोरी किया गया सोना यहां मेरठ के सर्राफा बाजार में गलाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में एक चोर की गिरफ्तारी की थी। आरोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार देर शाम मेरठ के देहली गेट थाना पहुंची थी। यहां पर बताया गया कि उन्हें सर्राफा बाजार में दबिश देनी है। इसके बाद हरमीत पुत्र बिहारी लाल नाम के सुनार को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। बाद में दिल्ली पुलिस की टीम हरमीत को अपने साथ दिल्ली ले गई। सर्...