चंदौली, जनवरी 10 -- चंदौली। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने सर्राफा बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाजार क्षेत्र एवं उसके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई। वहीं सर्राफा व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुरक्षा उपायों को दुरुस्त रखने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...