अलीगढ़, जून 28 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गौमत चौराहा पर एक सर्राफा की दुकान की दीवार में कूमल लगाकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यापारी अशोक कुमार निवासी राम श्यामपुरम कस्बा खैर ने कोतवाली में चोरी की घटना की तहरीर दी है। चोरी की सूचना पर सोफा चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसकी अशोक ज्वैलर्स के नाम से दुकान गौमत चौराहा पर स्थित है। जिसकी गुरूवार की रात करीब एक बजे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे से दीवार काटकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर तिजोरी को नहीं खोल पाए। चोरों ने अपने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था। चोर दुकान में से एक ग्राहक की मरम्मत हेतु आई लगभग 500 ग्राम की चांदी की पाजेब को व आर्टिफिशियल ज्वेलरी जिसकी कीमत करीब 75000 रूपये है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं एलईडी को ...