बेगुसराय, अगस्त 19 -- वीरपुर। गेनहरपुर पंचायत के बड़हरा गांव निवासी राजेश महतो के 8 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मौत सर्पदंश से हो गई। परिजनों ने बताया कि वह अपने डेरा पर खेल रहा था इसी दौरान उसे एक विषधर ने डंस लिया। बच्चे के शरीर मे जहर फैलते ही वह घर में जाकर लेट गया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया,तब परिजनों की नजर उधर गई। अचेत अवस्था में उसे चिकित्सक के पास ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...