बिजनौर, जून 27 -- धामपुर। पुराना धामपुर निवासी खुर्शीद (50 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। कभी कभार वह सांप पकड़ने भी चला जाता था। शुक्रवार को वह नगीना मार्ग पर सांप निकलने की सूचना पर पहुंचा था। इस दौरान सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद वह घर आ गया। हालत खराब होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर सीएचसी प्रभारी डॉ. जॉन सिंह का कहना है कि मरीज के वैक्सीन लगाई गई थी। लेकिन परिजन उसे काफी देर से लेकर पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...