फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव खितौली में गुरुवार प्रात सांप के काटने से एक वृद्ध अचेत हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। खितौली निवासी 60 वर्षीय सुरेश चंद्र पुत्र बंसीलाल गुरुवार की प्रातः खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान सर्प ने उन्हें काट लिया। जिससे वह अचेत होकर वही गिर गए। उन्हें गिरता देख पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग वहा पहुंचे। उन्होंने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के एमआईसीयू विभाग में रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...