बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता शौच को गए युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर निवासी 38वर्षीय राकेश बुधवार की शाम वह घर के पीछे जंगल में शौच को गया था। तभी सर्प ने उसके पैर में डस लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने ओझा को बुलाकर उसकी झाड़ फूंक करवाई, लेकिन हालत में सुधार नही हुआ। उसे सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे रानी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लेकर कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई महेश्वरीदीन ने बताया कि वह ई -रिक्शा चलाकर अपने परिवार पालता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...