वाराणसी, सितम्बर 20 -- चोलापुर, संवाद। रजला (चोलापुर) में शुक्रवार रात सर्प दंश से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह सिंधोरा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह जाम हटा तो परिजन चोलापुर थाने पहुंचे। थाने के गेट पर हंगामा किया। कुछ देर के लिए वाराणसी-आजमगढ़ लिंक मार्ग जाम हो गया था। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। रजला निवासी कांतराम का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शुक्रवार रात घर के अंदर चौकी पर सो रहा था। करीब दो बजे रात में सांप ने उसे काट लिया। परिजन उसे धरसौना स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। परिजनों का आरोप है कि वहां कहा गया कि पहले 50 हजार रुपये जमा करें, तभी इलाज शुरू होगा। परिजनों ने किसी तरह 20 हजार रुपये जमा किया। पैसे के अभाव में इलाज शुरू होने में देर हुई। इससे आदित्...