समस्तीपुर, मई 31 -- मोहिउद्दीननगर। रासपुर पतसिया जागीरटोल के युवक की सर्प दंश से अहमदाबाद मे मौत हो गई। जिसका शव गुरुवार को उसके पैतृक गांव लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बंधु पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अहमदाबाद मे मजदूरी करता था। पांच दिन पूर्व उसे सुप्तावस्था मे जहरीले सांप काट लिया। अन्य लोगो की मदद से उसे अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। जन सुराज जिलाध्यक्ष राज कपूर सिंह ने शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया। मौके राणा राहुल, कन्हैया कुमार, राजू सिंह, बिरजू पासवान, श्यामलाल पासवान आदि थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...