बलरामपुर, सितम्बर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता थाना ललिया क्षेत्र के कोड़री गांव में दो ममेरे भाई- बहन की सर्पदंश से मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है। कोड़री निवासी रामशंकर गौतम ने बताया कि मेरी पौत्री शिवानी 12 वर्ष, बहू उर्मिला तथा विवाहिता बेटी शुशीला तथा नाती शुभम 8 वर्ष मंगलवार को खाना खाकर छत पर सो रहे थे कि रात्रि करीब तीन बजे जहरीला करैत सांप ने नाती शुभम को गले में डस लिया। वह रोने लगा तथा बगल में लेटी शिवानी का दाहिना हाथ सांप के ऊपर पड़ते ही कैरत सांप ने उसे भी डस लिया। परिजन अगल-बगल उठकर टार्च के रोशनी से देखे तो कैरत सांप बिस्तर के किनारे छिपा था, सांप को रात्रि में ही परिजन मारकर तसले से ढक दिया। कुछ ही देर में दोनों बच्चे उल्टी करने लगे तथा पेट में दर्द बताने लगे और बच्चों की हालत बि...