सोनभद्र, सितम्बर 2 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुठेर गांव में सोमवार की रात घर में सो रहे मां-बेटे को सर्प ने डंस लिया। परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। मुठेर गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी बुद्धिराम और उसका पांच वर्षीय पुत्र शीतला प्रसाद सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। सभी एक ही चारपाई पर सोए थे। सोने के दौरान सर्प ने मां बेटे को डस लिया। पहले बेटे ने कुछ काटने की बात कही और फिर रोने लगा। जब मां ने उसका हाथ देखना शुरू किया इसी दौरान सर्प ने उसके भी हाथ में डस लिया। साथ में सोया पति यह सब देख घबरा गया। पति बुद्धिराम कोल ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता, डसने वाल...