कौशाम्बी, अगस्त 17 -- एक बुजुर्ग की शनिवार रात सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी 70 वर्षीय मैकू लाल शनिवार की रात दैनिक क्रिया के लिए खेतों की ओर गए थे। वहां उनको सांप ने डस लिया। घर पहुंचकर बुजुर्ग ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। परिवारवाले बुजुर्ग को लेकर आननफानन झाड़-फूंक करने वाले के पास गए। वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...