मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की रात सर्प दंश से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। बालक के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि मृत विवाहिता के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजगढ़ संवाद अनुसार ददरा गांव निवासी 25 वर्षीय सीमा पत्नी गणेश अपने घर में चारपाई पर सो रही थी। उसी दौरान सर्प ने डस लिया। सीमा की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने उसे गांव में उपचार कराने लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लहंगपुर संवाद अनुसार थाना क्षेत्र के गंगहरा कलां गांव निवासी विनोद कुमार का 9 वर्षीय पुत्र अरविंद अपने ननिहाल मड़िहान के दांती गांव गया था। अरविंद घर में सोया था। रात लगभग डेढ़ बजे सर्प ...