चक्रधरपुर, जून 24 -- मनोहरपुर।विगत सोमवार की रात आनंदपुर प्रखंड के रुंगीकोचा पंचायत के हुटूटूवा गांव में सर्पदंश से सेजन कण्डायबुरु नामक 3 साल के एक बालक की मौत हो गई। उसे इलाज के लिए मंगलवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। आधी रात के बाद उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परंतु समय पर वाहन नहीं मिलने की वजह से परिजन उसे समय पर इलाज के लिए नहीं ला सके। लिहाजा समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...