सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में रविवार की को अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से तीन महिलाएं अचेत हो गई। जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया। कस्बा के स्थित एक निजी विद्यालय में मजदूरी कार्य कर रही 42 वर्षीय अंजू देवी पत्नी स्व. रवि ग्राम बीडर को टाइल्स उठाते सांप से डंस लिया। दिघुल निवासी 22 वर्षीय गर्भवती मनिता पत्नी अजय, निवासी दिघुल को घर के बाहर शौच के दौरान विषैले जंतु से काट लिया। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतरिया गांव की है। 60 वर्षीय महिला राधिका पत्नी निर्मला अपने खेत में भिंडी तोड़ने गई थी, उसी दौरान उसे किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। तीनों को सीएचसी में भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...