पीलीभीत, सितम्बर 29 -- दर्प दंश से वृद्ध की हालत बिगड़ गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी होरीलाल कश्यप का बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर ढाबा है। ढाबे पर सांप दिखाई दिया और खेत की ओर जा रहा था तभी होरी लाल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया इसी बीच सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुये उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...