चतरा, जून 20 -- कुंदा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में सर्पदंश से महेश भुईयां की मौत गुरुवार को हो गयी। बताया जाता है कि बुधवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद जमीन पर सो गए। इसी क्रम में एक जहरीला सांप ने महेश को काट लिया। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस से प्रतापपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मौत हो गई। चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने इसकी सूचना थाना को दिया। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर घर परिवार में मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...