जहानाबाद, अगस्त 29 -- कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला नदौरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव की 37 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता देवी शुक्रवार के दोपहर में गांव के बधार में खेत देखने जा रही थी कि गांव के पोखरा के पास मेढ़ पर बैठे विषैला सांप पैर में डस लिया। महिला तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों को दी । परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला की बिगड़ रही स्थिति को देखते हुये विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...