लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- गोला गोकर्णनाथ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक बालिका समेत दो लोगों को सर्प ने डस लिया। जिसमें किशोरी की मौत हो गई। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नंगापुर निवासी कपिल कुमार की 11 वर्षीय पुत्री को शुक्रवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे जहरीले सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर कपिल उसे उपचार के लिए सीएचसी लाये जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी लखीमपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरताली निवासी 30 वर्षीय कमल कुमार पुत्र श्रीकृष्ण को भी किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। हालत बिगडने पर उसकी मां पुष्पा देवी ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...