गिरडीह, अगस्त 20 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे पंचायत के खोरीमहुआ गांव में सोमवार को संर्प डंस से एक किशोरी छात्रा की मौत हो गई। मृतक किशोरी खोरीमहुआ गांव निवासी सरयू पंडित की 14 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी है। मृतका के पिता बैंगलोर में रह कर काम करते हैं। बेटी की मृत्यु की खबर सुनकर वे आनन-फानन में अपने घर पहुंचे। जिसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार मंगलवार देर शाम किया गया। जानकारी के अनुसार, बबीता कुमारी सोमवार शाम घास काटने के लिए घर के पीछे स्थित मैदान में गई हुई थी। इसी बीच उसके पैर में संर्प ने डंस लिया, जिसके बाद वह दौड़ते - दौड़ते अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसी बीच किशोरी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे लेकर बरवाडीह स्थित अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उसकी स्थिति देखकर उसे सदर अ...