देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में गुरुवार को 60 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबे गांव निवासी बिजवा देवी है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह रोज की तरह खेत की ओर शौच के लिए गई थी। उसी दौरान उन्हें जहरीले सांप ने डंस लिया। शुरुआत में उन्हें हल्का चक्कर और घबराहट महसूस हुआ, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी। जब परिवारवालों ने देखा कि स्थिति गंभीर हो रही है, तो इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन विष शरीर में तेजी से फैल चुका था। काफी प्रयासों के बावजूद डॉक्टर महिला की जान नहीं बचा सके और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी ह...