लातेहार, जून 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव में सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान रौशन कुमार पिता कर्मा भुईयां के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार रौशन कुमार सुबह तीन बजे घर के पीछे खुले में शौच करने गया था, शौच करने के बाद वापस लौटने के क्रम में रौशन कुमार के दाहिना पैर एक विषैले सांप पर पड़ गया और उसके सांप ने डंस लिया। इसके बाद वह अचेत हो गया । काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने घर के पीछे जाकर देखा तो रौशन बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था। मुंह पर पानी छिड़कने के बाद रौशन को होश आए तो उसने कहा कि एक सांप ने उसे डंस लिया है। इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां से उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परंतु परिजन रौशन को काफी...