अररिया, मई 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत, इंदिराग्राम में सोमवार की रात सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका शालिनी कुमारी कमलाकांही निवासी कुंदन मंडल की पुत्री थी। जो अपने नाना इंदिराग्राम निवासी फकीर मंडल के यहां कुछ महीनों से रह रही थी। सोमवार की रात वह घर में किसी जहरीले सांप की शिकार हो गई। सांप काटने पर बच्ची चिल्लाने लगी। जब परिजन बच्ची के पास पहुंचे तो देखा सांप ने उसके पैर में काट लिया है। इसके बाद परिजन बच्ची को झाड़ फूंक करने के चक्कर में रह गए। जिसकी वजह से उसे देर से पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कमलाकांही और इंदिराग्राम में परिजन शोकाकुल हैं। परिजनों के द्वारा बच्ची के शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...