गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- सिकरीगंज। सिकरीगंज क्षेत्र के भदारखास निवासी 54 वर्षीय सब्जी विक्रेता राजेश्वर उर्फ लालचंद की सोमवार को सर्पदंश से मौत हो गई। वह महदेवा बाजार में अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे, तभी किसी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें महदेवा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...