आजमगढ़, जुलाई 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया विकास खंड क्षेत्र के मटिया जफ्ती माफी गांव में सोमवार की सुबह सर्पदंश से सफाईकर्मी की मौत हो गई। घटना के समय वह धान की रोपाई के लिए खेत में मेड़ बांध रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास खंड क्षेत्र के मटिया जफ्ती माफी गांव निवासी 52 वर्षीय धर्मेंद्र राम अतरौलिया विकास खंड में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती इसी विकास खंड क्षेत्र के जमीन दसांव ग्राम पंचायत में थी। परिजनों का कहना है कि धान की रोपाई के लिए सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वे खेत में पानी भरने के दौरान मेड़ बांध रहे थे। इस दौरान उनके पैर में सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अंबेडकर नगर जिले के बसखारी सीएचसी ले गए। डॉक्टर के रेफर करने पर परिजनों ने उन्हें अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।...