सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- शिवहर। जिले के पुरनहिया प्रखंड के बराही जगदीश मीडिल स्कूल बालक के सहायक शिक्षक नवल किशोर सिंह की सर्पदंश से मौत हो गई। वे करीब 47 वर्ष के थे। वे बराही जगदीश वार्ड नंबर 10 के निवासी थे। वे मंगलवार को स्कूल के प्रांगण में बैठे थे। इसी क्रम में वहां स्कूल निर्माण को लेकर रखे गए निर्माण सामग्री में से एक विषैला सर्प निकला और उन्हें डंस लिया। तत्काल उन्हें शिवहर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर शिक्षक न्याय मोर्चा के जिला संयोजक राधेश्याम सिंह सहित अन्य ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...