छपरा, अगस्त 25 -- एकमा । थाना क्षेत्र के सफरी गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध कमरुद्दीन अब्दुल राउत की मौत सर्पदंश से हो गयी। सोमवार को वे अपने घर में कोई काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सर्प ने डंस लिया जहां परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया पर इलाज से पूर्व मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिस्टल दिखाकर डराने पर युवक को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में ग्रामीणों को पिस्टल दिखाकर डराने व धमकाने वाले युवक को सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक चैनपुर निवासी रितिक कुमार यादव बताया जाता है। इस सम्बंध में अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि...