जौनपुर, अगस्त 21 -- बरईपार। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बंगालीपुर गांव निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार की रात घर के बरामदे में विस्तर पर सोए हुए थे। रात लगभग एक बजे लघु शंका होने पर वह बिस्तर से उठकर घर से बाहर गए। इसी दौरान सर्प ने उनके पैर में डंस लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते सर्प कहीं छिप गया। वह चिल्लाने लगे और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी वाहन से आधी रात को मछलीशहर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...